उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः प्रवासियों के आने से दहशत में स्थानीय लोग, रोक लगाने की मांग - कोविड 19

मसूरी में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों से लोग पहुंच रहे हैं. संक्रमण से डरे स्थानीय लोगों ने बाहरी लोगों के आने पर रोक लगाने की मांग की है.

mussoorie news
मसूरी

By

Published : May 15, 2020, 11:49 AM IST

Updated : May 15, 2020, 2:43 PM IST

मसूरीः बीते रोज मसूरी में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोग सरकार से बाहर से मसूरी आने वाले लोगों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से बाहरी राज्यों से लोग अपने वाहनों के जरिए मसूरी पहुंच रहे हैं. इन लोगों के ज्यादातर फ्लैट मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में हैं. ऐसे में बाहर से मसूरी आने वाले लोगों से कोरोना फैलने का खतरा बढ़ रहा है.

बाहर से आने वाले लोगों पर रोक लगाने की मांग.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाहरी लोगों के साथ होम क्वॉरेंटाइन किए गए लोग भी मसूरी में खुलेआम घूमते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों से लोग यहां पहुंच रहे हैं. सभासद दर्शन सिंह रावत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भंडारी आदि ने कहा कि मसूरी में बाहर से आने वाले लोगों पर रोक लगनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में रेंडम सैंपलिंग को लेकर जारी हुए आदेश

वहीं, उन्होंने कहा कि जो लोग अति आवश्यक काम से मसूरी आ रहे हैं, उनकी पहले देहरादून चेक पोस्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग होनी चाहिए. सभी जांच नेगेटिव आने के बाद ही मसूरी भेजा जाना चाहिए. जिस तेजी से लोगों का बाहरी राज्यों से मसूरी और पहाड़ी क्षेत्र में आगमन हो रहा है उससे पहाड़ में कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर सरकार और प्रशासन को जल्द कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए.

Last Updated : May 15, 2020, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details