देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों को बदलने की तैयारी पूरी कर ली गई है. खबर है कि महकमें ने आईएफएस अधिकारियों के तबादले से जुड़ी इस सूची को फाइनल कर ली है. जिसे जल्द ही मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद जारी कर दिया जाएगा. विभाग के सबसे महत्वपूर्ण और बड़े पदों में से एक चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन पद पर इस बार एक सीनियर अधिकारी को मौका दिया जाने वाला है.
उत्तराखंड वन विभाग में जल्द ही अधिकारियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. पिछले कई हफ्तों से वन विभाग आईएसएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर इंतजार कर रहा है. अब खबर है कि अधिकारियों के तबादले से जुड़ी सूची तैयार कर ली गई है. जल्द ही मुख्यमंत्री की अंतिम औपचारिक मुहर के बाद इससे सार्वजनिक कर दिया जाएगा. बता दें इस बार प्रदेश में पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ से लेकर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन तक बदले जाने की खबर है. यही नहीं पिछले कई समय से मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल पद पर रहने वाले सुशांत पटनायक की जगह किसी दूसरे अधिकारी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है.
पढ़ें-गंगोत्री नेशनल पार्क में बढ़ रहा हिम तेंदुओं का कुनबा, वन्यजीव प्रेमियों के खिले चेहरे