उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सुबह 10 से रात 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें, दो घंटे बढ़ा समय - उत्तराखंड न्यूज

अनलॉक में शराब की दुकानों को खोलने का समय सुबह सात बजे से रात आठ तक निर्धारित किया गया था. मौजूदा समय मे जब रात्रि कर्फ्यू खत्म हो चुका है, तो शराब की दुकान खोलने के समय में भी परिवर्तन किया गया है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Aug 21, 2020, 10:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का समय बढ़ा दिया है. नए आदेश के अनुसार अब नगर निगम क्षेत्र में सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खोली जाएगी. ये नियम शुक्रवार से ही लागू हो जाएगा. देहरादून जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश भी जारी कर दिए है. वहीं, तहसील में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक समय निर्धारित किया गया है.

जारी किया गया आदेश

बता दें कि अनलॉक में शराब की दुकानों को खोलने का समय सुबह सात बजे से रात आठ तक निर्धारित किया गया था. मौजूदा समय मे जब रात्री कर्फ्यू खत्म हो चुका है, तो शराब की दुकान खोलने के समय में भी परिवर्तन किया गया है.

पढ़ें-देहरादून: 21 वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए बनाया गया प्रस्ताव, ढाई करोड़ रुपए होंगे खर्च

दरअसल, आबकारी विभाग का मानना था कि रात को आठ बजे दुकानें बंद होने के कारण अवैध शराब की तस्करी बढ़ सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब की दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया. अब नगर निगम क्षेत्र की शराब की दुकानों का समय सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक और तहसील में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details