देहरादून/मसूरी:प्रदेश में शराब की दुकानें एक बार फिर बंद होने के अंदेशा जताया जा रहा है. ऐसे में देहरादून और मसूरी में शराब कारोबारियों में आक्रोश है. जिसे देखते हुए शराब कारोबारियों ने आबकारी मुख्यालय के ज्वाइंट कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से टैक्स हटाने और कोटा समाप्त कर बिक्री पर अधिभार लगाने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो वह 15 मई को सांकेतिक धरना देंगे और प्रदेश भर में शराब के ठेके भी बंद कर देंगे.
ज्ञापन सौंपते हुए शराब व्यापरियों ने मांग की है कि जो दुकाने अप्रैल में खुलनी थी वे दुकाने लॉकडाउन होने के कारण चार मई को खुली. जिससे उनका बहुत नुकसान हुआ है. साथ ही कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्तराखंड की सभी सीमाएं सील हैं, जिस कारण पर्यटन बिल्कुल बंद है, जिससे शराब की बिक्री कम हो गई है. वहीं लॉकडाउन के दौरान जितने दिन शराब की दुकानें बंद रही उस बीच का सरचार्ज दुकानदारों से नहीं लिया जाना चाहिए.