देहरादून: नगर के तल्ला आमवाला तिराहे पर विद्दुत लाइन की मरम्मत करते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें की पीलीभीत निवासी 22 वर्षीय विपिन कुमार तल्ला आमवाला तिराहा पर खंबे पर चढ़कर विद्दुत लाइन की मरम्मत कर रहा था. इसी दौरान करंट लगने से विपिन खंबे से नीचे गिर गया. जिसके चलते विपिन की मौके पर ही मौत हो गई.
फिलहाल बिजली विभाग के अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि विपिन चालू विद्दुत लाइन पर काम कर रहा था या किसी ने इस दौरान लाइन चालू कर दी.