डोईवाला:क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लाइब्रेरी की सौगात दी है. डोईवाला तहसील के बार एसोसिएशन की बगल में खाली पड़ी जमीन पर लाइब्रेरी भवन का निर्माण जल्द होने वाला है. जिसके लिए शासन से धन आवंटित हो गया है. वहीं क्षेत्रीय जनता के साथ ही बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है.
गौर हो कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी डोईवाला विधानसभा के लिए एक बड़ी लाइब्रेरी की घोषणा की थी. सीएम की घोषणा को जल्द अमलीजामा पहनाने की तैयारी की जा रही है. लाइब्रेरी डोईवाला तहसील के बार एसोसिएशन की बगल में खाली पड़ी जमीन पर भवन का निर्माण जल्द होने वाला है. जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा. जिसके लिए क्षेत्रीय जनता के साथ ही बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है. वहीं खंड विकास अधिकारी बीएस नेगी ने बताया कि लाइब्रेरी के लिए शासन से पहली किस्त 17 लाख रुपए कार्यालय को मिल चुकी हैं.