देहरादून: मॉनसून की दस्तक के साथ ही चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में भी कमी आ गई है. आंकड़ों के आधार पर बात करें तो जहां पहले प्रतिदिन 30 से 35 हजार यात्री चारधाम के लिए जा रहे थे. तो वहीं अब यह संख्या घटकर मात्र एक हजार के आसपास पहुंच गई है. हालांकि, सरकार और प्रशासन की ओर से चारधाम में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि बरसात के दिनों में तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो.
बीते एक हफ्ते से मौसम के मिजाज में तब्दीली देखने को मिल रही है. पहाड़ी जिले खासकर चारधाम यात्रा मार्ग पर बारिश के कारण पहाड़ दरक रहे हैं. हाईवे पर मलबा आने के कारण कई रास्ते बंद होते रहते हैं. इन सब परिस्थियों को देखते हुए चारधाम आने वाले यात्रियों के कदम काफी हद तक रुक गए हैं.