उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार की दहशत से सहमे भट्टोवाला गांव के लोग, बाड़े में घुसकर मवेशी को बनाया निवाला - गुलदार की दस्तक

भट्टोवाला में इन दिनों गुलदार की दस्तक से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र में आने को लेकर गंभीर नहीं दिखाई देता है. उन्होंने जल्द विभाग से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 30, 2022, 7:44 AM IST

ऋषिकेश:ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों गुलदार की दस्तक से ग्रामीण दहशत (Rishikesh Leopard Terror) में हैं. बीते दिन ग्राम सभा भट्टोवाला में रहने वाले विजय सिंह राणा के घर के बाड़े से गुलदार ने मवेशी का अपना निवाला बनाया. जिसके बाद लोगों ने ग्राम प्रधान दीपा राणा को सूचित किया. मौके पर पहुंची ग्राम प्रधान दीपा राणा व हरपाल राणा ने वन विभाग (Rishikesh Forest Department) के अधिकारियों को मामले की सूचना दी है. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र में आने को लेकर गंभीर नहीं दिखाई देता है. उन्होंने जल्द विभाग से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की.

पिछले कई वर्षों से लगातार जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में घुसकर गाय, बकरी और पालतू कुत्तों को अपना शिकार बना चुके हैं. बावजूद इसके वन विभाग कोई भी ठोस कार्रवाई करने से बचता रहता है. जिसकी वजह से लगातार आबादी क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है. ग्राम प्रधान दीपा राणा ने बताया कि सोमवार को हुई घटना की तरह पूर्व में भी कई बार गुलदार के द्वारा गाय, बकरी और पालतू कुत्तों को अपना शिकार बनाने के मामले सामने आये हैं. इसके बावजूद वन विभाग की ओर से सोलर फेंसिंग लाइन (solar fencing line) को ठीक नहीं किया जाता है.
पढ़ें-श्रीनगर में गुलदार का खौफ, लोगों के सामने मवेशी को बनाया निवाला, देखें वीडियो

इसकी वजह से जंगली जानवरों की आमद आबादी क्षेत्र में बनी हुई है. वहीं ग्राम भट्टोवाला (Rishikesh Bhattowala Village) निवासी समाज सेवक हरपाल सिंह राणा ने बताया कि वन विभाग की ओर से हर साल सोलर फेंसिंग लाइन लगाई जाती है. लेकिन गुणवत्ता की कमी और रख रखाव न होने पर सरकारी बजट को बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वन विभाग इस मामले को लेकर जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details