उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब जाम में नहीं फंसेंगे आप, पेट्रोल पंप पर लगी स्क्रीन बताएगी ट्रैफिक प्लान - एलईडी स्क्रीन

यातायात से जुड़ी हर जानकारी पर्यटकों को देने की तैयारी की जा रही है. पेट्रोल पंपों में एलईडी स्क्रीन लगाने का निर्णय लिया गया है. एलईडी स्क्रीन पर यातायात से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी. वहीं यातायात को लेकर जागरूकता और नियमों के पालन के प्रति भी लोगों को संदेश दिया जाएगा.

देहरादून पेट्रोल पंप

By

Published : Jun 18, 2019, 11:09 PM IST

देहरादून:पुलिस और पेट्रोलियम कंपनियों ने शहर में ट्रैफिक की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए नया तरीका निकाला है. शहर के सभी पेट्रोल पम्पो में रूट प्लान देखने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. शुरुआत में पेट्रोलियम कंपनी ने शहर के 7 पेट्रोल पम्पों में यह सुविधा दी है. बेहतर परिणाम आने के बाद इस योजना को तमाम पेट्रोल पम्पों पर लगाया जाएगा.

देहरादून और मसूरी में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस एक नया प्लान लेकर आ रही है. यातायात से जुड़ी हर जानकारी पर्यटकों को देने की तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में प्राइवेट कंपनी के साथ मिलकर पेट्रोल पंपों में एलईडी स्क्रीन लगाने का निर्णय लिया गया है. एलईडी स्क्रीन पर यातायात से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी.

देहरादून पेट्रोल पंप में लगेंगे एलईडी स्क्रीन.

पढ़ें-केंद्र से CM त्रिवेंद्र की मांग, 5 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरण का मिले अधिकार

शहर के मसूरी रोड, चकराता रोड, जीएमएस रोड, ईसी रोड सहारनपुर रोड, कैनाल रोड और सहस्त्रधारा रोड के पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा रहेगी. इस एलईडी स्क्रीन पर यातायात को लेकर 20 सेकंड का संदेश प्रसारित किया जाएगा. इसके साथ ही इसमें प्रमुख स्थलों पर ट्रैफिक से लेकर अगले दो-तीन दिन के ट्रैफिक प्लान की भी जानकारी दी जाएगी. वहीं यातायात को लेकर जागरूकता और नियमों के पालन के प्रति भी लोगों को संदेश दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details