उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खनन, शराब और रोजगार पर प्रीतम सिंह ने धामी सरकार को घेरा, लगाया गुमराह करने का आरोप - Pritam Singhs attack on Dhami government

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने धामी सरकार पर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने धामी सरकार पर शराब और खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

leader-of-opposition-pritam-singh
खनन, शराब और रोजगार पर प्रीतम सिंह ने धामी सरकार को घेरा

By

Published : Dec 15, 2021, 5:23 PM IST

देहरादून: नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आज विधान सभा भवन में रोजगार को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा यह सरकार शराब, खनन और भू माफिया के संरक्षण में चल रही है. उन्होंने रोजगार को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की सरकार रोजगार को लेकर गलत आंकड़े प्रस्तुत कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा 22 दिसंबर 2020 में हम कार्य स्थगन प्रस्ताव लाये. इसके जवाब में सरकार ने 10 लाख लोगों को रोजगार दिए जाने की बात की. उसके बाद 4 मार्च 2021 को सरकार ने सदन में कहा कि 7 लाख लोगों को रोजगार दिया गया, अब जब सदन चल रहा था तब फिर सरकार ने 7 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की. इन सब को मिलाकर यह आंकड़ा 24 लाख बैठता है. ऐसे में सरकार में बैठे लोग सदन को गुमराह कर रहे हैं.

खनन, शराब और रोजगार पर प्रीतम सिंह ने धामी सरकार को घेरा

पढ़ें-चुनाव से ठीक पहले द्वाराहाट में चर्चा का विषय बना 'मम्मी मेरे पापा कौन' पोस्टर, जांच में जुटा प्रशासन

उन्होंने कहा 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों के ऋण माफी का वादा किया था, लेकिन उन्होंने यह वादा भी पूरा नहीं किया. सरकार कोरोना महामारी रोकने में पूरी तरह से असक्षम साबित हुई है. उन्होंने कहा प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. जिस प्रकार हर चीज में सरकार जिस तरह का कार्य कर रही है ऐसे में सरकार ने इस प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है. मुख्यमंत्री चुनाव आते ही रोजाना नई-नई घोषणा कर रहे हैं लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि आखिर पैसा कहां से आएगा?

पढ़ें-जनता की रायः उत्तराखंड को मिली परियोजनाओं को सराहा, पलायन-रोजगार के मुद्दे पर की शिकायत

शराब को लेकर साधा सरकार पर निशाना:नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा आबकारी विभाग में दुकानों को लेकर निविदाएं आमंत्रित होती हैं, लेकिन इस सरकार ने ऐसा किया कि शराब की दुकान नहीं खुली तो मोबाइल वैन से ही शराब बेचने का काम शुरू कर दिया. प्रीतम सिंह ने कहा मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी बागेश्वर के एसएसपी को खड़िया से भरे तीन ट्रक पुराने को लेकर पत्र लिखते हैं. इससे प्रतीत होता है कि इसमें सीधे-सीधे सीएम कार्यालय खनन से जुड़ा हुआ है. ऐसे में इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details