देहरादून: गेल गैस लिमिटेड की ओर से अगले 8 सालों में देहरादून जनपद के 3 लाख घरों और कमर्शियल यूनिट्स जैसे इंडस्ट्रीज, होटल, रेस्टोरेंस्ट्स में पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस कनेक्शन) लाइन पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. जिसका काम भी शुरू कर दिया गया है. वर्तमान में राजधानी देहरादून में पहले चरण के तहत सरस्वती विहार, बंजारावाला, मोथरोवाला और दीपनगर क्षेत्र में पीएनजी लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि लोग किस तरह आने वाले समय में पीएनजी कनेक्शन ले सकेंगे. विशेषकर अगर कोई व्यक्ति किराए के मकान में रहता है तो उन्हें कैसे पीएनजी कनेक्शन मिल सकता है ?
बता दें कि पीएनजी कनेक्शन के लिए गेल गैस लिमिटेड को अब तक 40,000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. वहीं दिन-प्रतिदिन आवेदकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ईटीवी भारत के साथ जानकारी साझा करते हुए गेल के मुख्य परिचालन अधिकारी अनुपम मुखोपाध्याय ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति किराए के मकान में रहता है तो वह भी आने वाले समय में पीएनजी कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए संबंधित व्यक्ति को मकान मालिक की एनओसी, पहचान पत्र और लीज एग्रीमेंट डॉक्यूमेंट देने होंगे. जिसके आधार पर किराएदार भी पीएनजी कनेक्शन ले सकेंगे.