ऋषिकेश:पौड़ी के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे हुक्का और शराब पार्टी कर रहे हरियाणा के 4 पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested 4 tourists from Haryana) किया है. लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा (mission maryada) के तहत सभी के खिलाफ की कार्रवाई की है. साथ ही कार को सीज कर दिया है.
ऋषिकेशः तीर्थ नगरी में सड़क किनारे चल रही थी हुक्का-शराब की पार्टी, देखें वीडियो - हरियाणा के 4 पर्यटकों को गिरफ्त्तार किया
ऋषिकेश से सटे लक्ष्मणझूला थाना इलाके में पुलिस ने सड़क किनारे हुक्का और शराब पार्टी कर रहे हरियाणा के 4 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी गाड़ी भी सीज कर दी है.
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के आदेश मुताबिक, प्रदेश में चलाए जा रहे मिशन मर्यादा विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में गंगा के किनारे स्थित घाटों और चेकिंग प्वॉइंट बैरियर पर पुलिस टीम गठित कर लगातार निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में पुलिसकर्मियों ने वकील को पीटा, वीडियो वायरल
वहीं, सोमवार को पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लक्ष्मणझूला पुलिस टीम के द्वारा बैराज बाईपास जंगल मार्ग पर शराब तथा हुक्का पीकर हुड़दंग कर रहे हरियाणा के 4 पर्यटकों के खिलाफ मिशन मर्यादा के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. साथ ही गाड़ी भी सीज कर दी है. पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया. आशु (22 वर्ष) पुत्र देवेंद्र निवासी सोनीपत हरियाणा, नवीन (21 वर्ष) पुत्र नरेश निवासी रोहतक हरियाणा, रितेश (22 वर्ष) पुत्र रामकुमार निवासी रोहतक हरियाणा, अशोक (23 वर्ष) पुत्र अमीर निवासी रोहतक हरियाणा.