उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूर्यग्रहण: बंद हुए मंदिरों के कपाट, जानें कब तक रहेगा सूतक का असर - उत्तराखंड न्यूज

भारत में सुबह 8:20 से सूर्यग्रहण की शुरुआत होगी, जो सुबह 9:34 बजे मध्य रहेगा और 11:05 बजे पर मुक्त होगा. सूर्यग्रहण समाप्त होने के 10 मिनट बाद यानि 11:15 बजे पूर्ण रूप से सूतक समाप्त होगा.

solar-eclipse
सूर्य ग्रहण कल

By

Published : Dec 25, 2019, 8:21 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 8:26 PM IST

देहरादून: 26 दिसंबर को साल का अंतिम सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. सूर्यग्रहण पूरे भारत समेत पूर्वी यूरोप, एशिया, उत्तरी पश्चिम ऑस्ट्रेलिया और पूर्वी अफ्रीका में दिखाई देगा. साल का अंतिम सूर्यग्रहण छह ग्रहों के साथ-साथ मौसम और राजनीति पर भी असर डालेगा.

इस साल का तीसरा और आखिरी सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को लगने जा रहा है, जो खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा और पूर्ण रूप से दिखाई देने वाला सूर्यग्रहण होगा. मूल रूप से धनु राशि पर इसका असर रहेगा, जिस वजह से इस राशि वालों को सावधानियां बरतनी होंगी.

पढ़ें- मसूरी में विंटर लाइन कार्निवल का रंगारंग आगाज, परेड में दिखी लघु भारत की झलक

पंडित सुभाष जोशी के मुताबिक भारत में सुबह 8:20 से सूर्यग्रहण की शुरुआत होगी, जो सुबह 9:34 बजे मध्य रहेगा और 11:05 बजे पर मुक्त होगा. सूर्यग्रहण समाप्त होने के 10 मिनट बाद यानि दिन 11:15 पूर्णरूप से सूतक समाप्त होगा. सूर्यग्रहण के कारण 12 घंटे पहले लगने वाले सूतक के चलते 25 दिसंबर बुधवार रात 8 बजे मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए.

शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के बाद गंगा स्नान, जपतप, दान करना लाभदायी होगा. सूर्यग्रहण के दौरान कोई भी धार्मिक अनुष्ठान और शुभ कार्य नहीं किया चाहिए. साथ ही ग्रहण के दौरान मंदिरों और भगवान के कपाट बंद रहेंगे. जिसके बाद शुद्धि यज्ञ के बाद पूजा अर्चना की जाएगी.

Last Updated : Dec 25, 2019, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details