उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन, लोनिवि ने मार्ग खोला - Landslide on Mussoorie-Dehradun road

मसूरी-देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन से होने से मार्ग बंद से कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. वहीं, लोनिवि ने जेसीबी की मदद से मार्ग को खोला और यातायात सुचारू किया.

Landslide near Gallogi Power House
गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन

By

Published : Aug 14, 2021, 9:53 PM IST

मसूरी: शनिवार को हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मसूरी-देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास एक बार फिर भूस्खलन होने से कुछ समय के लिए मार्ग बाधित हो गया. सड़क पर आए मलबा और पत्थर को लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी से हटाया और यातायात सुचारू किया.

मसूरी-देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन से होने से मार्ग बंद होता रहता है. जिससे कभी भी बड़ी खतरा हो सकता है. लोक निर्माण विभाग ने भूस्खलन क्षेत्र में कर्मचारी और जेसीबी तैनात की है. ताकि भूस्खलन होने पर वाहनों की आवाजाही को रोका जा सके. साथ ही मार्ग को खोला जा सके.

ये भी पढ़ें:रुड़की में नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, प्रयागराज भेजी जा रही थी खेप

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगातार भूस्खलन से पहाड़ पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में भूस्खलन को देखते हुए विभाग सतर्क है. पहाड़ के ट्रीटमेंट को लेकर लगातार कार्य योजना बनाई जा रही है, जिसे आने वाले समय पर लागू किया जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग पर भूस्खलन होने पर आवागमन बंद कर दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details