उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीर्थनगरी में जमीन का सौदा सोच-समझ कर करें, नहीं तो लग जाएगा बड़ा फटका - टॉप न्यूज

व्यवसायी राज कुमार आनंद ने दीपक राजगुरु नाम के व्यक्ति से एक भूमि का सौदा किया था. जिसमें उन्होंने 35 लाख रुपये इन्वेस्ट कर दिए. साथ ही आरोपी दीपक राजगुरु ने फर्जी कागजातों के आधार पर वह जमीन बेच दी, जबकि उस जमीन पर उसका कोई भी अधिकार नहीं था.

जमीन की धोखाधड़ी.

By

Published : Apr 29, 2019, 8:00 PM IST

ऋषिकेश: अगर आप तीर्थनगरी में जमीन लेने की सोच रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. जरा सी असावधानी आपको लाखों का चूना लगा सकता है. दिल्ली निवासी एक व्यवसायी राजकुमार आनंद के साथ भी ऐसा ही हुआ है. राजकुमार को दीपक राजगुरु नाम के व्यक्ति ने झांसे में लेकर फर्जी जमीन बेच दिया और लाखों का चूना लगा दिया.

जमीन की धोखाधड़ी.

व्यवसायी राज कुमार आनंद ने बताया कि उन्होंने दीपक राजगुरु नाम के व्यक्ति से एक भूमि का सौदा किया था. जिसमें उन्होंने 35 लाख रुपये इन्वेस्ट कर दिए. साथ ही आरोपी दीपक राजगुरु ने फर्जी कागजातों के आधार पर वह जमीन बेच दी, जबकि उस जमीन पर उसका कोई भी अधिकार नहीं था. वर्तमान समय में उस जमीन पर मालिकाना अधिकार तीसरे व्यक्ति गजेंद्र कुमार का है. अब ठगी के शिकार होने के बाद राज कुमार आनंद ने पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है. राजकुमार ने बताया कि राजगुरु ने गंगा सेना के नाम से एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है, जिसके जरिए वह अपने फॉलोवर से संपर्क साध कर अपना शिकार बनाता है.

मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि राजकुमार आनंद द्वारा एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक राजगुरु बताया जा रहा है, उसके खिलाफ धोखाधड़ी करने को लेकर एक शिकायत पत्र दिया है. इसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दीपक राजगुरु के नाम पर पूर्व में भी जमीन संबंधी धोखाधड़ी के मामले हरिद्वार के रानीपुर थाने में दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details