देहरादून:दून अस्पताल के संबंधित दुकान से सामान खरीदकर दूसरी दुकान को बेचकर पिछले कई महीनों से चपत लगायी जा रही थी. अस्पताल संचालक की तहरीर पर डालनवाला पुलिस ने सामान खरीदने वाले और दूसरी दुकान संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, दून पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एमडी संजय चौधरी ने थाना डालनवाला में शिकायत दर्ज कराया. उन्होंने शिकायत में बताया कि गांधी रोड स्थित क्वालिटी हार्डवेयर से अस्पताल में रंगाई पुताई के लिए सामान मंगाया जाता है. एक दिन संजय चौधरी क्वालिटी हार्डवेयर की दुकान पर गए तो पता चला कि अस्पताल से पर्ची के आधार पर लाखों का सामान खरीदा गया है.