देहरादून: अटल आयुष्मान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्राथमिकता में शामिल है. लेकिन इसमें लगातार फर्जीवाड़े सामने आने से सरकार की भी खूब किरकिरी हो रही है. ऐसे में इन फर्जीवाड़ों को रोकने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए बनाई गई स्टेट एंटी फ्रॉड यूनिट खुद ही कर्मचारियों की कमी का रोना रो रही है.
उत्तराखंड में कर्मचारियों की कमी से यूं तो तमाम विभाग जूझ रहे हैं. लेकिन गड़बड़ियों को रोकने जैसी जरूरी यूनिट्स में भी कर्मचारियों की कमी बाधा बनी हुई है. बता दें कि उत्तराखंड में अबतक 14 अस्पतालों के फर्जीवाड़े सामने आ चुके हैं. जिसमें से दो पर कार्रवाई भी की जा चुकी है.