मसूरी: प्रदेश के श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने मसूरी नगर पालिका को कूड़ा निस्तारण, सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की है. जिसको लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने उनका आभार जताया. इस दौरान उन्होंने कहा, इन पैसों से शहर और आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई कर सैनेटाइज किया जाएगा. वहीं, स्वच्छता कर्मियों को भी ईनाम देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष ने बताया कि लॉकडाउन के पहले दिन से ही नगर पालिका की ओर से शहर में स्वच्छता अभियान चलाकर सैनेटाइज करने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा सभी गली-मोहल्लों में मशीनों के जरिए लगातार फॉगिंग भी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए स्वच्छता कर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर 24 घंटे काम कर रहे हैं. जो कि काबिल-ए-तारीफ है.