देहरादूनः सोमवार को श्रम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विद्युत से जुड़ी जन समस्याओं को लेकर बल्लीवाला चौक स्थित ऊर्जा भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांगों को लेकर ऊर्जा निगम के उच्चाधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, श्रम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कौशल का कहना है कि ऊर्जा विभाग कोरोना काल में बिजली के बिलों में लगातार बढ़ोत्तरी करने में लगा हुआ है. इससे आम जनमानस के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. विभाग के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. विद्युत बिल एक निर्धारित तिथि में नहीं पहुंच पा रहा है, जबकि विद्युत बिल की रीडिंग करने वाले बिल को अपनी मर्जी से काफी विलंब से दे रहे हैं. इस कारण बिल सही समय पर ना पहुंचने की वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही संबंधित अधिकारी जनता की समस्याओं को लेकर फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझ रहे हैं, जिस कारण जन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है.