उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Champion on Umesh Kumar: प्रणव चैंपियन ने उमेश कुमार को बताया मेंढक, बोले- जूते के बराबर भी नहीं

बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार को मेंढक बताया है. इसके साथ ही कहा कि उनके जूते में 11 उमेश कुमार हैं.

Kunwar Pranav Singh Champion
Kunwar Pranav Singh Champion

By

Published : Jan 21, 2023, 9:22 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 11:41 AM IST

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उमेश कुमार को बताया मेंढक.

मसूरी:अक्सर अपने विवादित बयानों और कारनामों के कारण चर्चाओं में रहने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के एक बार फिर विवादित बयान दिया है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक बार फिर हरिद्वार की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का निशाने पर लिया और उन्हें मेंढक बताया है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि उनके जूते में 11 उमेश कुमार हैं.

दरअसल, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन शनिवार को अपने परिवार के पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने आए थे. इस दौरान मसूरी माल रोड पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की. तभी उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा कि अब उनके लिए उत्तराखंड छोटा हो गया है. इसीलिए वो यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट से 2024 में सांसद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने तैयारियां पूरी कर रही है. उन्होंने कहा इंशा-अल्लाह वो सहारनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेगा.
पढ़ें-चैंपियन ने यूपी से किस्मत आजमाने का बनाया मन, उत्तराखंड को बोला बाय-बाय, उमेश पर लगाए गंभीर आरोप

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने बयान में साफ कहा कि उत्तराखंड उन्हें अब छोटा लगने लगा है. क्योंकि वो यहां से चार बार विधायक रह चुके हैं, इसीलिए वो अब कुछ बड़ा सोच रहे हैं. खानपुर छोटा सा हिस्सा है, इसीलिए वो यहां पर अपनी पत्नी रानी साहिबा का चुनाव लड़ाएंगे.

वहीं, खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार से लगातार मिल रही चुनौती के सवाल पर चैंपियन ने कहा कि कौन है उमेश, वैसे ये मेंढक तो था. इसकी औकात क्या है, वो मेरे जूते के बराबर भी नहीं है. चैंपियन ने कहा कि उनके जूते में 11 उमेश हैं. शेर के सामने कम से कम आदमी का तो नाम लो मेंढक का नाम क्यों ले रहे हो.

बता दें कि उमेश कुमार हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक है. 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी देवयानी को टिकट लिया है. लेकिन उमेश कुमार ने उन्हें हरा दिया था, तभी से दोनों के बीच इस तरह की बयानबाजी देखने को मिल रही है.
पढ़ें-कुंवर प्रणव ने डालनवाला प्रभारी निरीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, चैंपियन पर भी मुकदमा दर्ज

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने विधानसभा चुनाव में उमेश कुमार के नामाकण को भी उत्तराखंड हाईकोर्ट में चैलेंच किया है. इसको लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिक दायर की गई है, जिसमें कह गया है कि उमेश कुमार ने नामांकन के दौरान दिए हलफनामे में अपने ऊपर दर्ज मुकदमों की जानकारी नहीं दी है.

Last Updated : Feb 16, 2023, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details