देहरादून: सल्ट विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को होने जा रहे उप चुनाव में भाजपा ने महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है.जिसके बाद विपक्ष, सत्ता पक्ष पर हमलावर मोड में है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सल्ट से उपचुनाव लड़ते हैं तो ऐसे में चुनाव और भी रोचक होता.
किशोर उपाध्याय का कहना है कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ रावत को सल्ट से चुनाव लड़ना चाहिए. उनका सुझाव है कि मुख्यमंत्री तीरथ रावत और हरीश रावत को सल्ट विधानसभा का उपचुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री को विधानसभा में जाना है, ऐसे में यदि वो वहां से चुनाव लड़ेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में रविवार को मिले 366 नए मरीज, 1660 एक्टिव केस
किशोर ने कहा कि उनका सुझाव है कि यदि हरीश रावत और सीएम तीरथ रावत सल्ट से चुनाव लड़ेंगे तो यह चुनाव रोचक होगा. इसके साथ ही यह भी तय हो जाएगा कि राज्य का भविष्य किस राजनीतिक दल के साथ है. किशोर उपाध्याय ने कहा कि वो इस बारे में नहीं बता सकते कि दोनों राजनीतिक दल इस बात पर कितना ध्यान देते हैं, लेकिन एक नवाचार राजनीति में होता तो बेहतर होगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, इन इलाकों में लगाया गया लॉकडाउन
बता दें कि सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस को सिंबल मिल चुका है लेकिन अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं हुआ है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस गंगा पंचोली और विक्रम रावत के नाम पर विचार कर रही है. अभी तक अंतिम नाम फाइनल नहीं किया गया है. कांग्रेस की ओर से भाजपा प्रत्याशी के घोषित होने का इंतजार किया जा रहा था, अब भाजपा ने भी इस सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
पढ़ें-देवभूमि में हर्षोल्लास से होलिका दहन, लोगों पर छाई होली की खुमारी
बता दें साल 2022 विधानसभा चुनाव से पहले सल्ट उपचुनाव काफी महत्वूर्ण है. ये उपचुनाव आगामी होने वाले चुनावों में दोनों ही दलों की दशा और दिशा तय करेगा. यही कारण है कि दोनों दल सल्ट उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक रहे हैं.