उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी बारिश और खुशहाली की कामना के लिए पूजे गए खेड़ा देव, लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा - Uttarakhand News

जौनसार बाबर के साहिया बस्ती वासियों ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए साहिया मंदिर में पूजा की. ज्योतिषाचार्य पंडित विद्या दत्त शर्मा ने हवन कुंड में देवी देवताओं का आह्वान कर आहुतियां दी.

पूजा-पाठ करते लोग.

By

Published : Jul 5, 2019, 2:27 PM IST

विकासनगर: जौनसार बाबर के साहिया बस्ती वासियों ने विधि विधान से खेड़ा पूजन का आयोजन किया. जिसमें हवन- पूजन कर सुख- शांति के लिए सभी देवताओं को आहुतियां दी गईं. इस पूजा का जौनसार क्षेत्र में खास महत्व है. जिसमें लोग क्षेत्र की खुशहाली के लिए देवताओं की उपासना करते हैं.

गौर हो कि जौनसार बाबर के साहिया बस्ती वासियों ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए साहिया मंदिर में पूजा की. ज्योतिषाचार्य पंडित विद्या दत्त शर्मा ने हवन कुंड में देवी देवताओं का आह्वान कर आहुतियां दी. पूजा-अर्चना करते हुए स्थानीय लोगों ने साहिया बस्ती सहित क्षेत्र की खुशहाली के लिए भगवान इंद्र देव का आह्वान किया. साथ ही अच्छी फसल की पैदावार के लिए कामना की.

अच्छी बारिश और क्षेत्र की खुशहाली की कामना के लिए पूजे गए खेड़ा देव.

वहीं ज्योतिषाचार्य विद्या दत्त शर्मा ने बताया कि खेड़ा पूजन का खास महत्व है. खेड़ा पूजन में इंद्रदेव सहित सभी देवी देवताओं की पूजा- अर्चना की जाती है. जिससे समय-समय पर बारिश होती रहे. जिससे किसानों की अच्छी फसल पैदावार और क्षेत्र में समृद्धि खुशहाली बनी रहे. बता दें कि पूजा क्षेत्र में जलसंकट और जल्द अच्छी बारिश की कामना को लेकर की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details