देहरादूनःरुड़की के नारसन बॉर्डर पर सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल से अच्छी खबर आई है कि ऋषभ अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मैक्स अस्पताल पहुंचकर ऋषभ पंत का हालचाल जाना. इस दौरान विधायक ने ऋषभ पंत की माता, बहन साक्षी, क्रिकेटर नीतीश राणा और परिवार के सदस्यों से मुलाकात भी की.
दरअसल, खानपुर विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) ने देहरादून के मैक्स अस्पताल के आईसीयू में जाकर ऋषभ पंत से मुलाकात की. ऋषभ पंत का हाल जानने के बाद उमेश कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. कल के लिहाज से आज स्वास्थ्य में बेहद ज्यादा सुधार है. उनके पीठ पर चोट होने की वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है. फिलहाल, अभी पैर का एमआरआई (MRI) नहीं किया गया है. दूसरी तरफ प्लास्टिक सर्जरी के बाद ऋषभ पंत की पहली ड्रेसिंग की गई है. उन्हें अंदरूनी चोटें आई है. ऐसे में रिकवर होने में थोड़ा समय लगेगा. जल्द ही ऋषभ पंत स्वस्थ होकर हमारे बीच होंगे.