मसूरी:स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में मसूरी नगर पालिका को उत्तराखंड में पहला स्थान और देश में 91वां स्थान मिला है. मसूरी नगर पालिका परिषद को स्वच्छ सर्वेक्षण में पहला स्थान मिलने पर केंद्र सरकार की ओर से 25 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, मसूरी नगर पालिका परिषद का स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान हासिल करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है.
मसूरी नगर पालिका परिषद के साथ 2016 में कूड़ा प्रबंधन की शुरुआत करने वाले कीन संस्था के संस्थापक ब्रदर क्राइडर और उनकी समस्त टीम ने खुशी जाहिर की है. क्राइडर ने कहा उनके द्वारा मसूरी को कूड़ा मुक्त करने की मुहिम सफल होती नजर आ रही है. स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत मसूरी नगर पालिका परिषद ने देश में 91वां स्थान हासिल किया है और उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है, जो मसूरी के लिए गर्व की बात है.
ऐसे में मसूरी को स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में पहले स्थान पर लाना उनका अगला लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि कीन संस्था के प्रत्येक कर्मचारियों खासकर जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों को जाता है, जिन्होंने दिन रात कारोना काल में भी लगातार कार्य किया.