देहरादून:कांग्रेस से मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन का पार्टी में कद बढ़ा दिया गया है. काजी को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने संगठन का राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी है. सूत्रों के अनुसार मंगलौर विधायक को राजस्थान में कांग्रेस को जीत दिलवाने का इनाम मिला है.
मंगलौर विधायक निजामुद्दीन का कांग्रेस में बढ़ा कद, मिली नई जिम्मेदारी - काजी निजामुद्दीन
राजस्थान चुनाव के समय काजी निजामुद्दीन को कांग्रेस ने सह प्रभारी बनाकर राजस्थान भेजा था. माना जा रहा है कि उन्हें राजस्थान में जीत दिलवाने के बाद यह तोहफा दिया गया है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने काजी निजामुद्दीन को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए यह बहुत ही गौरवांवित होने वाला समय है. जब उन्हें विधायक संगठन सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि काजी निजामुद्दीन राष्ट्रीय महामंत्री वेणुगोपाल को असिस्ट करेंगे. जहां वे कांग्रेस की मजबूती के लिए निरंतरता के साथ काम करेंगे.
दरअसल, राजस्थान चुनाव के समय काजी निजामुद्दीन को कांग्रेस ने सह प्रभारी बनाकर राजस्थान भेजा था. माना जा रहा है कि उन्हें राजस्थान में जीत दिलवाने के बाद यह तोहफा दिया गया है. बता दें कि बीती 16 तारीख को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की परेड ग्राउंड में हुई जनसभा में भी काजी निजामुद्दीन को मंच में विशेष स्थान मिला था.कांग्रेस पार्टी का मानना है कि मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन को अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद पार्टी और मजबूती से लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज कराएगी.