देहरादून:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश व्याप्त है. वहीं, देहरादून के प्रेमनगर सुद्दोवाला शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र- छात्राओं द्वारा एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. हालांकि, विवाद को बढ़ता देख कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए हॉस्टलों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस बीच पुलिस मुख्यालय से कश्मीरी छात्राओं का एक और वीडियो प्राप्त हुआ है. जिसमें वह अपने आपको सुरक्षित बता रहीं है.
बता दें कि पुलवामा में CRPF जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश आक्रोशित है. जिसके चलते देश के हर कोने से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है. बीते दिनों फेसबुक पर कश्मीरी स्टूडेंट्स द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया और स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालकर कश्मीरी स्टूडेंट्स को बाहर निकालने की मांग की थी. जिसके बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स की हॉस्टलों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.