उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून में पढ़ने वाली कश्मीरी छात्राएं बोलीं- हम सब सुरक्षित हैं, पुलिस ने हॉस्टल के बाहर बढ़ाई गश्त - pulwama attack

पुलवामा आतंकी हमले के बाद फेसबुक पर कश्मीरी स्टूडेंट्स द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया और स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालकर कश्मीरी स्टूडेंट्स को बाहर निकालने की मांग की थी.

कश्मीरी छात्र

By

Published : Feb 18, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Feb 18, 2019, 5:12 PM IST

देहरादून:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश व्याप्त है. वहीं, देहरादून के प्रेमनगर सुद्दोवाला शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र- छात्राओं द्वारा एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. हालांकि, विवाद को बढ़ता देख कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए हॉस्टलों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इस बीच पुलिस मुख्यालय से कश्मीरी छात्राओं का एक और वीडियो प्राप्त हुआ है. जिसमें वह अपने आपको सुरक्षित बता रहीं है.

बता दें कि पुलवामा में CRPF जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश आक्रोशित है. जिसके चलते देश के हर कोने से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है. बीते दिनों फेसबुक पर कश्मीरी स्टूडेंट्स द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया और स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालकर कश्मीरी स्टूडेंट्स को बाहर निकालने की मांग की थी. जिसके बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स की हॉस्टलों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.

हॉस्टलों के बाहर पुलिस का कड़ी चौकसी.


वहीं, अब पुलिस मुख्यालय से कश्मीरी छात्राओं का एक वीडियो प्राप्त हुआ है. जिसमें छात्राओं का कहना है कि उनके हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन से पहले जो वे बहुत डर गई थी. लेकिन, कॉलेज प्रबंधन और पुलिस सुरक्षा के कारण अब वह सहज महसूस कर रही है. उनका कहना है कि वे सभी सुरक्षित हैं. हालाकिं, अब भी एहतियातन कश्मीरी स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए कॉलेज और हॉस्टलों के बाहर पुलिस तैनात है.

कश्मीरी स्टूडेंट्स को दी जा रही है पूरी सुरक्षा: डीजी
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि शिक्षण संस्थानों में पढ़ने कश्मीरी छात्र-छात्राओं को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान की गई है. किसी भी हालात से निपटने के लिए पुलिस टीमों को शिक्षण संस्थानों के अंदर और बाहर तैनात किया गया है. किसी भी तरह से देश विरोधी गतिविधि पर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 18, 2019, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details