देहरादूनः कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पूरे देश में लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में एक प्रतिक्रिया उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की भी आयी है जिसमे उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कश्मीर अब हिमालय पर्यटन की मुख्यधारा में शामिल होगा. साथ ही उन्होंने कश्मीर से उत्तराखंड के कुछ पुराने रिश्ते भी बताए. उन्होंने कहा कि ये सम्बन्ध अब और अधिक गहरे होंगे.
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को हार्दिक बधाई दी है और कहा कि कश्मीर तो भारत में मिला ही है लेकिन हमें इस नजरिए से सोचना चाहिए कि पूरा भारत भी कश्मीर के लिए खुल गया है. पूरे भारत में कश्मीर के युवाओं को रोजगार मिलेगा और वहां का विकास होगा.
कश्मीर से उत्तराखंड का आध्यात्मिक सम्बन्ध
सतपाल महाराज ने कश्मीर और उत्तराखंड के आध्यात्मिक सम्बन्धों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तराखंड के हनोल में मौजूद महासू देवता कश्मीर से ही उत्तराखंड आये थे. सतपाल महाराज ने बताया कि महासू देवता चार भाई थे जो कश्मीर से उत्तराखंड आये थे और यहां पर एक राक्षस हुआ करता था जिसका वध करने के लिए इन चारों भाइयों को यहां लाया गया. इसके अलावा श्रृंगी ऋषि ने भी कश्मीर में स्नान किया था और ऋषियों की भूमि रही है कश्मीर.
कश्मीर से उत्तराखंड का बलिदानों का सम्बन्ध