उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुजरात में सीएम धामी तो पत्नी गीता ने वीडियो कॉल पर खोला व्रत, देखिए करवा चौथ की तस्वीरें - Arvind Pandey celebrated Karva Chauth

Karwa Chauth 2023 celebrated in Uttarakhand उत्तराखंड में करवा चौथ 2023 बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी गुजरात में हैं तो उनकी धर्मपत्नी गीता धामी ने वीडियो कॉल के जरिए पति का दीदार कर अपना व्रत खोला. इसके अलावा राज्यपाल गुरमीत सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेद्र भट्ट और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने पत्नियों के साथ चांद का दीदार किया.

Karva Chauth 2023
गीता धामी ने मनाया करवा चौथ

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 1, 2023, 11:11 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 6:17 AM IST

देहरादून: आज पूरे देश में करवा चौथ बड़ी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. देवभूमि उत्तराखंड में भी करवा चौथ की धूम रही. राजनेता से लेकर आम आदमी सभी करवा चौथ के रंग में रंगे नजर आए. राज्यपाल गुरमीत सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेद्र भट्ट और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने अपनी पत्नियों के साथ करवा चौथ मनाया.

वीडियो कॉल पर गीता धीमी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का दीदार कर खोला व्रत

गीता धामी ने वीडियो कॉल से सीएम धामी का किया दीदार:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुजरात में हैं तो उनकी पत्नी गीता धामी ने वीडियो कॉल से उनका दीदार किया. जिसके बाद उन्होंने अपना व्रत खोला. इसके अलावा राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि 'आज का चांद बहुत ज्यादा स्पेशल है. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अपनी पत्नी को पानी और मिष्ठान खिलाकर उनका व्रत संपन्न कराया.

अभिनेत्री आरुषि निशंक ने अपने पति संग मनाया करवा चौथ

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पति संग मनाया करवा चौथ:वहीं, उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और टीवी कलाकार आरुषि पोखरियाल निशंक ने करवा चौथ की तस्वीर साझा की हैं. बता दें कि आज सभी सुहागिनों ने सज संवरकर मां करवा की पूजा अर्चना की. जहां उन्होंने पति की लंबी आयु की दुआ मांगी. पूजा संपन्न करने के बाद चांद का दीदार किया और फिर अपने चांद यानी पति का दीदार करके उनके हाथों से पानी पीकर व्रत खोला.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में करवा चौथ को लेकर बाजार सजे, खुद को संवारने में जुटी महिलाएं, ब्यूटी पार्लर में लगी लाइन

महेंद्र भट्ट ने पत्नी के साथ चांद का किया दीदार:इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ मनाया. महेंद्र भट्ट ने करवा चौथ की फोटो सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर शेयर की है. जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ ट्वीनिंग करते नजर आए. उनकी पत्नी लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि 'आज अपने संतोषनगर गूलरभोज आवास पर अखंड सौभाग्य के महाव्रत 'करवा चौथ' का पर्व सपरिवार मनाया.

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: बीरो रानी की प्रेम कहानी पर आधारित है करवा चौथ का व्रत, पाक के पंजाब प्रांत से आए हिंदुओं का है त्यौहार
Last Updated : Nov 2, 2023, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details