देहरादून: कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने करण माहरा को उत्तराखंड कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष और यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. जबकि खटीमा सीट से विधायक भुवन चंद्र कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया है. 49 वर्षीय करण माहरा अल्मोड़ा जिले के रानीखेत सीट से पूर्व विधायक रहे हैं. जबकि यशपाल आर्य उधमसिंह नगर की बाजपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.
उत्तराखंड कांग्रेस के लिए एक लंबे मंथन के बाद आखिरकार नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामों का चयन कर लिया है. खास बात यह है कि इस बार कुमाऊं को कांग्रेस ने प्राथमिकता दी है और अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष भी कुमाऊं से ही बनाए गए हैं.
कांग्रेस ने इस बार प्रदेश अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष के चयन में अप्रत्याशित फैसला लिया है. दरअसल पार्टी ले इन तीनों ही पदों पर कुमाऊं के नेताओं को तरजीह दी है. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान कुमाऊं से करण माहरा को दी है तो नेता प्रतिपक्ष की कमान भी कुमाऊं से ही यशपाल आर्य को दी गई है.