देहरादूनःउत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के बीच बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे सियासत गरमा गई है. फोन पर हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरक सिंह रावत पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि बातचीत का वीडियो बनाकर हरक सिंह रावत ने उनके साथ विश्वासघात किया है. उधर, मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेमचंद अग्रवाल को घेरा है.
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की ओर से हरक सिंह रावत पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने 'नो कमेंट' कहना ही उचित समझा, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब प्रेमचंद्र अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष हुआ करते थे, तब उन्होंने वित्त विभाग को एक फाइल पास कराने के लिए भेजी थी, लेकिन वित्त विभाग ने तब फाइल को रिजेक्ट करके वापस भेज दिया था.
ये भी पढ़ेंःहरक सिंह और प्रेमचंद अग्रवाल की निजी बातचीत वायरल, BJP ने किया पलटवार, शुरू हुई सियासत