देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) ने अंकिता हत्याकांड (ankita murder case), यूकेएसएसएससी पेपर लीक (UKSSSC paper leak), केदार भंडारी सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा है. साथ ही माहरा ने आरोप लगाया कि भाजपा जनता का जीवन सरल करने में फिसड्डी साबित हुई है. वहीं, करण माहरा ने कहा कांग्रेस बूथ लेवल पर अपने आप को मजबूत करने के साथ ही संगठनात्मक ढांचे को दुरुस्त करेगी.
करण माहरा ने राज्य के कई अहम मुद्दों के साथ ही बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए तो सभी काम करते हैं, लेकिन सत्ता में होने के बावजूद जनता के जीवन को सरल करने में भाजपा सरकार पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई है.
करण माहरा ने कई मुद्दों पर भाजपा को घेरा. ये भी पढ़े: अंकिता भंडारी हत्याकांड से डीएम और एसएसपी पर गिरी गाज, 20 महीने में जोगदंडे का ट्रांसफर उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश की सत्ता में है. अंकिता भंडारी, केदार भंडारी केस और UKSSSC भर्ती धांधली की दोबारा पुनरावृत्ति ना हो, इसलिए सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा. वहीं, पहले 10 महंगे राज्यों में उत्तराखंड का नाम भी शामिल है.
ऐसे में यहां की जनता का जीना दूभर होता जा रहा है. यहां के लोगों के पास रोजगार उपलब्ध नहीं है. जबकि महंगाई बढ़ती ही जा रही है. जिससे आमजन का जीवन कठिन हो गया है. वही, उन्होंने कहा सत्तासीन होने के बावजूद भी भाजपा जनता की समस्याओं का निराकरण करने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है.