मसूरीःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का 12 दिवसीय गढ़वाल दौरा शुरू हो गया है. जिसका आगाज उन्होंने मसूरी के शहीद स्थल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया. इसके बाद कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया. वहीं, करन माहरा ने सीएम पुष्कर धामी पर तीखा हमला भी बोला.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत बनाए जाने को लेकर पार्टी हाइकमान ने उनको जिम्मेदारी दी है. जल्द कांग्रेस में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनको लीडर बेस कांग्रेस पार्टी नहीं केटर बेस पार्टी बनानी है. जिसको लेकर उनकी ओर से 12 दिवसीय गढ़वाल भ्रमण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने बनाई पहाड़ी जिलों को साधने की रणनीति, 2017 और 22 के चुनाव में मैदानी जिलों से बची थी लाज
सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी में मिलेगी जगहःउन्होंने कहा कि अपने दौरे में वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए? इस पर विचार विमर्श भी करेंगे. पार्टी में उन्हीं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलेगी, जो सक्रिय हैं और काम करना चाहते हैं.
उत्तराखंड में कंफ्यूज सरकारःकरन माहरा (congress state president karan mahara) ने निशाना साधते हुए कहा किउत्तराखंड में धामी सरकार पूरी कंफ्यूज सरकार है. एक मंत्री कुछ बोलता है तो दूसरा मंत्री कुछ और बयान देता है. जिससे साफ है कि मंत्रियों में आपस में सांमजस्य नहीं है.