उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला तहसील में विजिलेंस की कार्रवाई, कानूनगो रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार - डोईवाला तहसील में विजिलेंस की कार्रवाई

डोईवाला तहसील में विजिलेंस की टीम (Vigilance team in Doiwala Tehsil) ने कानूनगो को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार (Kanungo arrested for taking bribe in Doiwala Tehsil) किया है. विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद से ही तहसील में हड़कंप (Vigilance action in Doiwala Tehsil) मचा हुआ है.

Vigilance action in Doiwala Tehsil stirred up
डोईवाला तहसील में विजिलेंस की कार्रवाई

By

Published : Jun 8, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 3:45 PM IST

डोईवाला: तहसील में आज बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. यहां विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए कानूनगो (Kanungo arrested for taking bribe in Doiwala Tehsil) को मौके से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मोतीलाल कानूनगो के पद पर डोईवाला तहसील में तैनात है. उसने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद शिकायत पर कानूनगो को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है.

शिकायतकर्ता ने बताया वे जब कानूनगो के पास काम के लिए गये तो उन्होंने काम के एवज में पैसों की डिमांड रखी. उन्होंने इसकी शिकायत टोलफ्री नंबर पर की. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने बुधवार का दिन पैसे देने के लिए तय किया. उन्होंने रिश्वत लेने की शिकायत विजिलेंस टीम से की.

पढ़ें-पूर्व सीएम तीरथ रावत का सरकार को सुझाव, 'चारधाम यात्रियों को हरिद्वार-ऋषिकेश में न रोकें'

आज उनकी शिकायत पर टीम ने कार्रवाई की. जिसके बाद कानूनगो को मौके से की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, कानूनगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. टीम के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. आरोपी कानूनगो मोतीलाल हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला है और डोईवाला में कानूनगो के पद पर तैनात है.

Last Updated : Jun 8, 2022, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details