मसूरीःचमोली में बीते रविवार को आए भयानक जल प्रलय से हर कोई वाकिफ है. इस आपदा में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. वहीं सेना के जवानों के साथ ही आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस के जवानों की ओर से लगातार प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इस जल प्रलय से प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए कई जानी-मानी शख्सियतें भी हाथ आगे बढ़ा रही हैं.
इसी कड़ी में उत्तराखंड के मूल निवासी और बॉलीवुड के जाने-माने गायक जुबिन नौटियाल ने भी इस आपदा पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि आगामी 14 फरवरी को मसूरी के एक निजी होटल में सिंगिंग कन्सर्ट कर रहे हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी. इस कन्सर्ट के माध्यम से जो फंड एकत्रित होगा, उसे वह चमोली आपदा रिलीफ फंड में दान करेंगे.
वहीं, मसूरी में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए जुबिन नौटियाल ने चमोली त्रासदी पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि 14 फरवरी को मसूरी के गढ़वाल टैरेस पर 1 घंटे के लिए लाइव कंसर्ट करेंगे. वह कार्यक्रम का गाना म्यूजिक एप में भी शेयर करेंगे. उससे एकत्रित होने वाली राशि मुख्यमंत्री राहत कोष को दी जाएगी. जिससे चमोली त्रासदी के पीड़ित लोगों की कुछ मदद हो सके. उन्होंने कहा कि प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए बल्कि विकास होना चाहिए. प्रकृति को बचाकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आपदा आती रहती है. ऐसे में इसको लेकर गहन विचार-विमर्श करना चाहिए. वहीं एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति की मुसीबत के समय पर मदद करनी चाहिए.