डोईवाला:भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की रजत जयंती के मौके पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के आस-पास रहने वाले गरीब और बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि देश में इस समय कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के चलते बहुत से दैनिक मजदूरों के आगे खाने का संकट पैदा हो गया है, इसलिए 100 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि संकट की इस घड़ी में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कुछ जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान की. उन्होंने कहा कि आगे भी अन्य गरीब मजदूर और बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी.
रजत जयंती के मौके पर गरीबों की मदद को आगे आया भारतीय विमान प्राधिकरण, बांटी राहत सामग्री - कोरोना वायरस न्यूज़
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की रजत जयंती पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम के नेतृत्व में 100 लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई.
doiwala news
पढ़े: विकासनगर: सोशल डिस्टेंस का महत्व नहीं समझ रहे लोग, प्रशासन ने दिखाई सख्ती
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को आपातकालीन सेवाओं के लिए सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे के लिए नियमित रूप से खोला जा रहा है. आवश्यकता पड़ने पर इस समय को बढ़ाया भी जा सकता है.