ऋषिकेश:कौडियाला के पास भारी चट्टानों के सरकने से जेसीबी और पोकलैंड खाई में गिर गई हैं. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम मौके पर है. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. बताया जा रहा है कि मजदूर काम समाप्त करके वापस आ रहे थे. इसी दौरान अचानक भूस्खलन हो गया. ये सभी लोग मलबे की चपेट में आ गए.
ऋषिकेश के पास कौडियाला में JCB और पोकलैंड खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत - ऋषिकेश कौडियाला हादसा
ऋषिकेश के पास कौडियाला में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक जेसीबी और एक पोकलैंड खाई में गिर गए हैं. हादसे में जेसीबी के चालक और पोकलैंड के ऑपरेटर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.
ऋषिकेश जेसीबी हादसा
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. टीम को 3 लोगों के चट्टानों में दबे होने की जानकारी प्राप्त हुई. मजदूर और चालक भारी चट्टानों के नीचे दबे थे. पोकलैंड से भी पेट्रोल बिखरा पड़ा है. इस कारण कटिंग का काम करने में दिक्कत आ रही है.
पढ़ें- अब निजी अस्पताल भी कर सकेंगे कोरोना मरीजों का इलाज, सरकार ने दी अनुमति
हादसे में मारे गए लोग
1- जेसीबी के ऑपरेटर प्रभात
2- जेसीबी के ऑपरेटर राजेश पुत्र बचनलाल, उम्र 32 साल, निवासी पठानकोट, पंजाब
3- पोकलैंड चालक संजीव कुमार पुत्र बृजभूषण, उम्र 40 साल, निवासी पठानकोट, पंजाब
Last Updated : Aug 24, 2020, 10:13 AM IST