देहरादून: थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत 23 वीं बटालियन आईटीबीपी सीमाद्वार में तैनात हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या की कोशिश की. आत्महत्या की कोशिश का कारण पारिवारिक क्लेश बताया जा रहा है. सिपाही की रायफल कब्जे में ले ली गई है. हेड कांस्टेबल के सहकर्मियों ने आनन फानन में एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में हेड कांस्टेबल का इलाज चल रहा है. पुलिस द्वारा घायल हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
आईटीबीपी के हेड कंस्टेबल ने की आत्महत्या की कोशिश: विपिन मिश्रा उप सेनानी जीडी 23 वीं बटालियन आईटीबीपी सीमाद्वार देहरादून द्वारा थाना वसंत विहार में शिकायत दर्ज कराई गई कि 23 वीं बटालियन आईटीबीपी के हेड कांस्टेबल सिद्धिराम गौड़ कैंप परिसर में जिम गार्ड ड्यूटी में अपनी इंसास राइफल के साथ ड्यूटी कर रहा था. सिद्धिराम गौड़ ने आत्महत्या की कोशिश की है. जानकारी मिलते ही उसको तत्काल महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
हेड कांस्टेबल के कंधे में लगी गोली: थाना वसंत विहार प्रभारी होशियार सिंह ने बताया की 23 वीं बटालियन आईटीबीपी के उप सेनानी विपिन मिश्रा द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस ने अस्पताल में पहुंच कर जानकारी जुटाई. पूछताछ में पता चला कि हेड कांस्टेबल ने परिवारिक क्लेश के चलते आत्महत्या का प्रयास किया. हेड कांस्टेबल के कंधे में गोली लगी है. इसलिए स्थिति सामान्य है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. साथ ही सिद्धराम गौड़ के खिलाफ धारा 309 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.