मसूरी: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल पुलिस अकादमी का 46 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर शानदार परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रकाश सिंह डंगवाल, महानिरीक्षक / निदेशक अकादमी ने कर्मियों व उनके परिवारजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. साथ ही अवगत कराया कि यह अकादमी आज ही के दिन सन् 1978 में स्थापित हुई थी. प्रारंभ में इसे हाडसा (हाई आल्टीट्यूड डिफेंस एंड सर्वाइवल अकादमी) के नाम से जाना जाता था. सन् 1990 में इसका नाम हाडसा से भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी रखा गया.
भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी देश के अग्रणी प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है. यहां पर बल स्तर के समस्त महत्वपूर्ण व्यावसायिक प्रशिक्षणों के साथ-साथ उच्च अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों के लिए आधार प्रशिक्षण, व्यवसायिक एवं पदोन्नति कोर्स चलाए जाते हैं. बल के कर्मियों के लिए करांटे, रॉक क्लाइम्बिंग और कमांडो जैसे महारत प्राप्त कोर्सों की आधारशिला इसी अकादमी में रखी जाती है, जो कि इस अकादमी के लिए गौरव का विषय है.