देहरादून:उत्तराखंड उद्यान विभाग (Uttarakhand Horticulture Department) में हुए घोटाले को लेकर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जांच समिति बिठाई (Ganesh Joshi sets up inquiry committee) थी. मामले में उद्यान निदेशक एचएस बावेजा पर बीज और पौध खरीद मामले में भ्रष्टाचार (Corruption in seed and plant purchase case) के आरोप लगे हैं. जल्द ही जांच समिति अपनी रिपोर्ट मंत्री को सौंपेगी. जिसके बाद गणेश जोशी कोई बड़ा एक्शन लेंगे.
भ्रष्टाचार मामले में उत्तराखंड उद्यान निदेशक के खिलाफ कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जांच समिति गठित की थी. मामले में कृषि मंत्री ने कहा जल्द ही रिपोर्ट उनके पास आने वाली है. रिपोर्ट को लेकर मंत्री ने खुलकर कुछ नहीं बोला, लेकिन इशारों ही इशारों में बताया कि एक नहीं बल्कि कई और लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. गौर हो कि, उद्यान निदेशक एचएस बावेजा पर बीज और पौध खरीद मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. जिस पर कृषि मंत्री ने उनके खिलाफ सचिव स्तर की जांच बिठाई थी.
ये भी पढ़ें:मंत्री सौरभ बहुगुणा को मिलेगी Y श्रेणी की सुरक्षा, आवास की सुरक्षा होगी और पुख्ता