देहरादून:भारतीय सेना में जाने का सपना देख रहे 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इंडियन आर्मी, बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) सेंटर रुड़की ने लोअर डिवीजन क्लर्क, स्टोरकीपर, कुक, एमटीएस, लस्कर और वाशरमैन सहित ग्रुप B एंड C के विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार 30 अप्रैल 2022 तक इस भर्ती के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं.
भारतीय सेना ने बंगाल इंजीनियर ग्रुप, रुड़की में ग्रुप सी एवं ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर में लेवल 1 एवं लेवल 2 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा. आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.
खास बात यह है कि 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार भी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.भर्ती अभियान के माध्यम से बीईजी रुड़की में ग्रुप सी के 36 एवं जीआरसी जबलपुर में लेवल 1 एवं लेवल 2 के कुल 14 पद भरे जाएंगे, जिसमें लोअर डिविजन क्लर्क, वॉचमैन, बार्बर, रेंज चौकीदार, सफाईवाला, टेलर, स्टोर कीपर एवं कुक के पद शामिल हैं.
पढ़ें-केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जाना NIT उत्तराखंड का हाल, डायरेक्टर अवस्थी ने की मुलाकात
कैसे करें आवेदन:बीईजी सेंटर रुड़की के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. अपना भरा हुआ आवेदन पत्र कमांडेंट, बंगाल इंजीनियर ग्रुप और सेंटर, रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड- 247667 के पते पर 30 अप्रैल तक भेजना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.