उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Indian Army Recruitment 2022: 10वीं-12वीं पास के लिए सेना में भर्ती होने का गोल्डन चांस, ऐसे करें आवदेन - भारतीय सेना में निकाली भर्ती

भारतीय सेना में सरकारी नौकरी करके करियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. ये नौकरियां भारतीय सेना ने 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकाली है. भर्तियों की जानकारी नीचे साझा की जा रही है, जिनके लिए उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं.

Indian Army Recruitment 2022
Indian Army Recruitment 2022

By

Published : Apr 7, 2022, 8:28 PM IST

देहरादून:भारतीय सेना में जाने का सपना देख रहे 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इंडियन आर्मी, बंगाल इंजीनियर ग्रुप (BEG) सेंटर रुड़की ने लोअर डिवीजन क्लर्क, स्टोरकीपर, कुक, एमटीएस, लस्कर और वाशरमैन सहित ग्रुप B एंड C के विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार 30 अप्रैल 2022 तक इस भर्ती के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं.

भारतीय सेना ने बंगाल इंजीनियर ग्रुप, रुड़की में ग्रुप सी एवं ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर में लेवल 1 एवं लेवल 2 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा. आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.

खास बात यह है कि 10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार भी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.भर्ती अभियान के माध्यम से बीईजी रुड़की में ग्रुप सी के 36 एवं जीआरसी जबलपुर में लेवल 1 एवं लेवल 2 के कुल 14 पद भरे जाएंगे, जिसमें लोअर डिविजन क्लर्क, वॉचमैन, बार्बर, रेंज चौकीदार, सफाईवाला, टेलर, स्टोर कीपर एवं कुक के पद शामिल हैं.
पढ़ें-केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जाना NIT उत्तराखंड का हाल, डायरेक्टर अवस्थी ने की मुलाकात

कैसे करें आवेदन:बीईजी सेंटर रुड़की के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. अपना भरा हुआ आवेदन पत्र कमांडेंट, बंगाल इंजीनियर ग्रुप और सेंटर, रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड- 247667 के पते पर 30 अप्रैल तक भेजना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details