उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में एक घर पर इनकम टैक्स की रेड, बरामद किए हवाला के करोड़ों रुपए, जांच जारी - फ्रेंड्स कॉलोनी

देहरादून में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की है. इनकम टैक्स विभाग ने एक घर पर छापेमारी कर 1 करोड़ 70 लाख रुपए बरामद किए हैं. इस मामले में क्रिकेट सट्टेबाजी की भी चर्चा है. आयकर विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 29, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Apr 29, 2023, 12:47 PM IST

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी में बीते रात एक अकाउंटेंट के घर पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान टीम द्वारा घर के लोगों से कई घंटों तक पूछताछ की गई और घर से 1 करोड़ 70 लाख रुपए बरामद किए गए. टीम घर से जरूरी दस्तावेज और मुहरें अपने साथ लेकर गई है. पकड़े गए रुपए हवाला के बताए जा रहे हैं. फिलहाल इनकम टैक्स की टीम मामले की जांच कर रही है.

बता दें फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एक घर में बड़ी मात्रा में कैश होने की सूचना के बाद इनकम टैक्स की टीम ने रात को छापा मारा. अकाउंटेंट और उसके परिवार से कई घंटों तक पूछताछ की गई. टीम ने घर से 1 करोड़ 70 लाख रुपए बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि जब अकाउंटेंट से पैसों के बारे में पूछा गया तो वो कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पाया और न ही कोई दस्तावेज दिखा सका. जानकारी के अनुसार, टीम करोड़ों रुपए की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि घर से बरामद रुपए हवाला के हैं. हालांकि टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी बताया जा रहा है कि अकाउंटेंट आईपीएल में सट्टा लगाता था. वो मूल रूप से मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है और हाल में फ्रेंड्स कॉलोनी देहरादून में रहता है. जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स की टीम घर से दस्तावेज और कुछ मुहरें भी लेकर गई. हालांकि टीम ने ज्यादा जानकारी नहीं दी.
पढ़ें-ऋषिकेश-देहरादून में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, रियल स्टेट से जुड़े व्यापारियों में मचा हड़कंप

छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी ने ने संपत्ति को किया अटैच:वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है. ईडी ने की अलग-अलग संस्थानों की करोड़ों की संपत्ति अटैच की है. रुड़की में एक कॉलेज पर छात्रवृत्ति के नाम पर करोड़ों के घोटाले का आरोप है. जिसके बाद ईडी ने आरती चैरिटेबल एजुकेशन ट्रस्ट की 5.06 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. यही नहीं, ईडी ने बिमल दास जैन एजुकेशनल ट्रस्ट की 5.62 संपत्ति को भी अटैच किया है. एससी/एसटी छात्रों के फर्जी एडमिशन दिखाकर छात्रवृत्ति के नाम पर करोड़ों का गबन किया गया था. जिसके बाद ईडी मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Apr 29, 2023, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details