उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अब 'कैंप' के भरोसे 'जान', GVK EMRI के सैकड़ों कर्मचारियों के सामने खड़ी नई मुसीबत - 108 सेवा को संचालित करेगी

उत्तराखंड में आपातकालीन सेवा 108 का संचालन कर रही जीवीके EMRI का करार अब खत्म हो रहा है. सरकार द्वारा नए टेंडर के मुताबिक अब कैंप कंपनी 108 सेवा को संचालित करेगी.

GVK EMRI

By

Published : Apr 10, 2019, 6:46 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में आपातकालीन सेवा 108 का संचालन कर रही जीवीके EMRI का करार अब खत्म हो रहा है. सरकार द्वारा नए टेंडर के मुताबिक अब कैंप कंपनी 108 सेवा को संचालित करेगी. करार के मुताबिक 30 अप्रैल से कैंप कंपनी सभी ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभालेगी. वहीं, जीवीके EMRI ने अपने सभी 900 कर्मियों को नोटिस जारी कर यह विकल्प दिया है कि अगर वे लोग चाहें तो उत्तर प्रदेश और हिमाचल में कंपनी को अपनी सेवाएं दे सकते हैं.

उत्तराखंड में अब 'कैंप' के भरोसे 'जान'

जीवीके EMRI कंपनी के राज्य प्रभारी मनीष टिंकू ने बताया कि आपातकालीन सेवा और खुशियों की सवारी के लिए नॉमिनेशन मिला हुआ था. जिसको लेकर सरकार ने टेंडर की प्रक्रिया आरंभ की थी, जिसमें जीवीके ईएमआरआई के अलावा दो और कंपनियों ने भाग लिया था. जिस कंपनी का सबसे कम रेट था, उसका नाम कैंप कंपनी है. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी द्वारा आगामी 30 अप्रैल तक सभी प्रोजेक्ट कैंप कंपनी को सुपुर्द कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- राज दरबार से जनता दरबार तक, टिहरी लोकसभा सीट का पूरा गुणा-भाग

आपको बता दें कि जीवीके कंपनी ने सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है. जिसमें कंपनी ने कर्मचारियों को बताया है कि उनका करार अब उत्तराखंड में समाप्त हो रहा है. ऐसे में उन लोगों को अन्य राज्यों में जीवीके की संचालित कंपनी में काम करने का अवसर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे अपने कर्मचारियों को यूपी और हिमाचल प्रदेश में शिफ्ट करने के लिए सभी को मौका दे रहे हैं. हालांकि वहीं, उन्होंने आगे कहा कि कैंप कंपनी से भी निवेदन किया जा रहा है कि पुराने कर्मियों की सेवाएं यथावत बहाल रखी जाए.


15 मई 2008 से 31 मार्च 2019 तक 108 जीवनदायिनी के किये गए कार्य-

  • टोटल नम्बर्स ऑफ एमरजेंसी कॉल्स -1778609
  • टोटल नम्बर्स ऑफ इमरजेंसी-1340129
  • टोटल नम्बर्स ऑफ पेशेंट्स-1277760
  • टोटल नम्बर्स ऑफ पुलिस कंप्लेंट्स-196930
  • टोटल नम्बर्स ऑफ फायर केसेस-11337
  • प्रेगनेंट वीमेंस-523388
  • एम्बुलेंस में डिलीवरी-10827

ABOUT THE AUTHOR

...view details