ऋषिकेश: रिलायंस पेट्रोल पंप में पानी मिलने की शिकायत पर लोग भड़क उठे और जमकर हंगामा किया. ढालवाला निवासी दिनेश रतूड़ी अपनी कार में पेट्रोल भरवाया और कुछ दूर जाने पर ही उनकी कार बंद हो गई. मैकेनिक को दिखाए जाने पर कार के फ्यूल टैंक से भारी मात्रा में पानी निकला. जिसके बाद लोगों ने पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा किया और मौके पर क्वालिटी मैनेजर को बुलाए जाने की मांग की है. हंगामे के बाद लोगों ने मामले में आपूर्ति अधिकारी को शिकायत कर दी गई है. पीड़ित का आरोप है कि रिलायंस के पेट्रोल पंप में मिलावट कर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें-प्रदेश में कोरोना के 37 नए मरीज, 1692 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 895 स्वस्थ