उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कल से दुकानों पर नहीं मिलेंगे सामान, होगी होम डिलीवरी - उत्तराखंड लॉकडाउन

देहरादून में अब दुकानों से जरूरत के सामान नहीं मिलेंगे. घर बैठे दुकानदार को फोन करिए और सामान आपके घर तक पहुंच जाएगा.

doon
दुकानों पर नहीं मिलेंगे सामान

By

Published : Mar 25, 2020, 11:26 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश को 21 दिनों के लॉकडाउन किया गया है. सुबह 7 से 10 बजे तक दुकानों पर भारी भीड़ और संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए मुख्य आढ़त बाजार और धमावाला बाजार के व्यापारियों ने दुकान से सामान नहीं देने का फैसला किया है. पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की सूची से दुकानों से संपर्क कर आप घर बैठे सामान मंगवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:खटीमा में एक ही परिवार के सात लोग कोरोना संदिग्ध, आइसोलेशन वार्ड में किए गए भर्ती

देहरादून के मुख्य आढ़त बाजार और धामावाला बाजार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से बातचीत करने के बाद व्यापारियों की सहमति से 26 मार्च से व्यापारियों द्वारा दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है. ऐसे में अब आमजन पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई दुकानदारों की सूची से सामान मंगवा सकते हैं.

दुकानों पर नहीं मिलेंगे सामान

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके यहां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले रिटेलर के द्वारा सामान की आपूर्ति करने से पहले चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को सूचित कर अनुमति ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details