उत्तराखंड

uttarakhand

प्रोक्योरमेंट नियमावली के संशोधन पर उप समिति ने की चर्चा, लोगों को फायदा देने की कोशिश

By

Published : May 29, 2021, 4:19 PM IST

उत्तराखंड में प्रोक्योरमेंट नियमावली में संशोधन को लेकर कैबिनेट द्वारा बनाई गई उप समिति की आज बैठक आहूत की गई. इसमें प्रोक्योरमेंट नियमावली को लेकर उप समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में चिंतन किया गया.

Uttarakhand Procurement Rules
Uttarakhand Procurement Rules

देहरादून:प्रदेश में निर्माण कार्यों को लेकर प्रोक्योरमेंट नियमावली पर आज देहरादून विधानसभा में उप समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान उप समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में सदस्य कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और बिशन सिंह चुफाल मौजूद रहे. खास बात यह रही कि इस दौरान निर्माण कार्यों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार की संभावनाएं और स्थानीय लोगों को ज्यादा मौके दिए जाने पर चिंतन किया गया.

प्रोक्योरमेंट नियमावली के संशोधन पर उप समिति ने की चर्चा.

उप समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत ने कहा कि इस बैठक के दौरान तमाम नियमों पर चिंतन किया गया है. इस दौरान अधिकारियों से नियमों में स्थानीय लोगों के लिए बेहतर संभावनाओं पर चर्चा की गई है. बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे, जिनको एक हफ्ते बाद एक बार फिर बैठक के लिए बुलाया गया है.

पढ़ें- दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर CM तीरथ सिंह रावत, कोरोना मरीजों का जाना हालचाल

उप समिति के सदस्य बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि इस समिति में छोटे ठेकेदारों को लाभ दिए जाने के मकसद से हमने अपनी बातें रखी हैं. इसमें चिंतन के बाद स्थानीय लोगों के रोजगार और स्थानीय लोगों को ठेके दिए जाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फैसले होना संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details