देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक की जाएगी. इस बैठक पर उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) कर्मियों की निगाहें टिकीं हैं. उपनल कर्मियों को उम्मीद है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार उनके हित में कोई बड़ा फैसला ले सकती है, जिसकी वे काफी समय से मांग कर रहे है.
आजहोने वाली कैबिनेट बैठक से ये भी कयास लगाए जा रहे है कि सरकार प्रदेश के विकास के जुड़ी हुई कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकती है. क्योंकि अब उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में यहीं माना जा रहा है कि सरकार कैबिनेट में कुछ लोक लुभावन फैसले ले सकती है.
पढ़ें-16-17 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ये रहा कार्यक्रम
दरअसल, पिछले काफी समय से उपनल कर्मी अपनी कई मांगों को लेकर आंदोलनरत थे. उपनल कर्मियों की मांगों पर विचार करने के लिए सरकार ने एक उप समिति गठित की गई थी, जिसने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. उम्मीद लगाई जा रही है कि आजहोने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार उस रिपोर्ट पर कोई फैसला ले सकती है.
वहीं अन्य विभागों के सरकारी कर्मचारियों को भी इस कैबिनेट से काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि सरकारी कर्मचारी भी काफी समय से डीए और अन्य कई महत्वपूर्ण मांगों को पूरा करने की सरकार के गुहार लगा रहे है. इन मांगों को लेकर सरकार कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन भी कर रहे हैं. सचिवालय संघ की तरफ से साफ किया गया है कि यदि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में उनकी मांगों पर कोई सकारात्म फैसला नहीं लिया गया तो वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.