देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के लिए प्रस्तावित दो अंडर पास प्रोजेक्ट के इस्टीमेट को आईएमए प्रशासन ने स्वीकृति दे दी है. ऐसे में अब आगामी 5 फरवरी से टेंडर प्रक्रिया की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. जानकारी मिली है कि प्रस्तावित अंडरपास निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग ने एक करोड़ 75 लाख की बढ़ोतरी के साथ 41 करोड़ 74 लाख का संशोधित प्रस्ताव आईएमए प्रशासन को भेजा था. जिसे आईएमए प्रशासन ने मंजूर कर लिया है. अब टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही आईएमए कैंपस की परिधि में अंडर पास निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.
अंडरपास से सरल होगी चकराता रोड की आवाजाही
लंबे समय से आईएमए से होकर जाने वाले चकराता राजमार्ग पर अंडरपास निर्माण की मांग चल रही थी, ताकि पासिंग आउट परेड के वक्त सामान्य लोगों की आवाजाही बंद करने वाली समस्या से निजात पाया जा सके. साल में दो बार होने वाली पासिंग आउट परेड के दौरान देहरादून से हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में जाने वाले चकराता रोड को सुरक्षा के दृष्टिगत से बंद करना पड़ता है. ऐसे में पिछले साल 28 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस निर्माण कार्य को मंजूरी देते हुए वर्चुअल तरीके से अंडरपास का शिलान्यास किया था. चकराता रोड में दो अंडरपास निर्माण होने के बाद पासिंग आउट में बंद होने वाले यातायात से सभी लोगों को निजात मिलेगी.