डोईवाला:पहले चरण में देहरादून, डोईवाला और ऋषिकेश में प्राकृतिक गैस पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है. पाइप लाइन बिछाने के कार्य के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. आम जनता के लिए उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया. जिसमें अपर जिलाधिकारी ने गेल कंपनी के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
सभासद ईश्वर रौथाण और ग्राम प्रधान माजरी अनिल पाल ने बताया कि गेल इंडिया द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाई जा रही है, जिसमें मानकों की अनदेखी की जा रही है. पाइप लाइन की खुदाई में सड़कें, पेयजल लाइन और पेड़ों को नुकसान पहुंच रहा है. लेकिन गेल के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा.