उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, IG ने नीलकंठ में सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा - उत्तराखंड पुलिस

कांवड़ मेले के मद्देनजर आईजी संजय गुंज्याल ने ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान पार्किंग समेत सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारिकी से निरीक्षण किया.

kanwar mela

By

Published : Jul 9, 2019, 6:57 AM IST

देहरादूनः प्रसिद्ध कांवड मेला आगामी 17 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. कांवड़ मेले को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है. इसी कड़ी में आईजी संजय गुंज्याल ने ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान पार्किंग समेत सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारिकी से जायजा लिया.

जानकारी देते डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार.

बता दें कि कांवड़ मेले के दौरान ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर में शिव भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. बीते साल 2018 में 50 लाख कांवड़िये नीलकंठ में दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस बार भी कांवड़ियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी है.

ये भी पढ़ेंः'टेडी डक' की वजह से सफल हो पाया ऑपरेशन डेयर डेविल, देखते ही भावुक हो गये थे जवान

इसके तहत श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार की मानें तो हर साल कावड़ियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते कांवड़ मेले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details