देहरादून:कोरोना काल के बीच राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को काफी राहत दी है. वहीं, यात्रियों के आगमन और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में तीर्थ यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन करवाना प्रशासन के सामने भी एक बड़ी चुनौती है. लिहाजा, आईजी गढ़वाल ने निर्देश दिए हैं कि सभी डीएम और एसएसपी तालमेल बनाकर इस व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करवाएं.
आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने तीर्थ यात्रियों से भी अपील की है कि सभी तीर्थयात्री अपना कोविड टेस्ट करवाकर चारधाम यात्रा के लिए आए और अनिवार्य रूप से चारधाम यात्रा पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. ताकि यात्रियों को चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा ना हो. आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच-छह महीने के बाद चारधाम यात्रा तीर्थयात्रियों के लिए प्रदेश में आगमन की प्रक्रिया को सहज किया गया है. वहीं, चारधाम यात्रा के लिए अभी एक महीने का समय ही शेष बचा है. 15 नवंबर तक चारधाम के कपाट बंद हो जाएंगे. ऐसे में इस बचे हुए पीरियड में निश्चित रूप से तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों के लिए आगे आया अंबानी परिवार, वेतन के दिए 5 करोड़ रुपए